रात के तापमान में और गिरावट
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रात के तापमान में और गिरावट

श्रीनगर, 30 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है। मौसम कार्यालय ने 4 से 6 जनवरी के बीच व्यापक बारिश और हिमपात का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग (एमईटी) के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, लद्दाख में मौसम मुख्य रूप से साफ है और जम्मू-कश्मीर में आज धुंध छाई हुई है।
दोनों केंद्रशासित प्रदेशों में 4-6 जनवरी के दौरान व्यापक रूप से बारिश/मध्यम तीव्रता की बर्फबारी होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में और गिरावट
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तीन जनवरी तक शीत लहर का प्रकोप बढ़ने का अनुमान
2 जनवरी तक होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 4.0, पहलगाम में माइनस 8.9 और गुलमर्ग में माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 21.9 नीचे दर्ज किया गया। लेह कस्बे में न्यूनतम शून्य से 17.8 और कारगिल में शून्य से 14.2 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.9, कटरा में 5.0, बटोटे में 0.5, बनिहाल में 2.6 और भद्रवाह में माइनस 1.6 रहा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एनडीएमसी ‘ढलाओ’ क्षेत्रों को पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक में कर रही है तब्दील