मौलाना आजाद ने कठिन समय में राष्ट्रीय एकता व सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में अहम भूमिका निभाई: नायडू
मौलाना आजाद ने कठिन समय में राष्ट्रीय एकता व सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में अहम भूमिका निभाई: नायडू
नई दिल्ली, 11 नवंबर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान देने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रवादी स्वाधीनता सेनानी, विचारक और शिक्षाविद् मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर उनकी स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। कठिन समय में राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।’’ मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके योगदान की सराहना करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’’ आजाद स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चोरों ने कार का शीशा तोड़ कर उड़ाए करीब चार लाख रुपये