मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 3.55 लाख रुपये

मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 3.55 लाख रुपये

फरीदाबाद, 01 जनवरी। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर खाते से 3.55 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव चंदावली निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है। वह ई-वालेट भी अपने मोबाइल पर चलाता है। उसने ई-वालेट से 500 रुपये अपने बेटे के पास भेजे थे, मगर रुपये पहुंचे नहीं। उसने गूगल पर सर्च करके ई-वालेट कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लिया। उसे काल की। काल उठाने वाले को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है। उसने कहा कि आपके पास एक मैसेज आएगा। उसने एक नंबर बताया और कहा कि मैसेज को उस

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारकर की हत्या

नंबर पर फारवर्ड कर देना। ऐसा करने से आपके रुपये वापस आ जाएंगे। थोड़ी देर बाद मैसेज आया, जिसे बिजेंद्र ने बताए गए नंबर पर फारवर्ड कर दिया। इसके बाद उसके खाते से छह बार में 3.55 लाख रुपये कट गए। इनका कोई मैसेज भी बिजेंद्र के मोबाइल पर नहीं आया। जब वह बैंक में अपने खाते से रुपये निकालने गया तो मालूम चला कि खाते मे केवल 276 रुपये बकाया हैं। बिजेंद्र ने बैंक से जानकारी मांगी तो मालूम चला कि 12 दिसंबर को उसके खाते से रुपये निकाले गए। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर ठगों की तलाश की जा रही है। अनुमान है कि यह ठगी मोबाइल हैक करके की गई। ठगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कमेटी के अंतरिम बोर्ड द्वारा मनजिंदर सिंह सिरसा का इस्तीफा मंजूर

Related Articles

Back to top button