मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस की हिंदी में स्ट्रीमिंग…
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस की हिंदी में स्ट्रीमिंग…
मुंबई, 23 सितंबर । ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म जेम्स एंड एलिस का हिंदी वर्जन धूम मचा रहा है। सुपरहिट मलयाली फ़िल्म जेम्स एंड एलिस ने स्ट्रीमिंग के साथ ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस फ़िल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया की न सिर्फ़ पृथ्वीराज की फ़िल्म जेम्स और एलिस बल्कि सीनियर सुपर स्टार मम्मूटी की भी सुपरहिट फ़िल्म टोपिल जोप्पन को भी हिंदी में टैग प्रोडक्शन ने मास्क टीवी पर प्रसारित कराया है जिसको की दर्शकों का अगाध समर्थन और प्यार मिला था। इन दोनों फ़िल्म्स के ज़रिये दर्शक अपने सुपर स्टार्स की फिल्मों का हिंदी में आनंद ले सकेंगे। जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ वेदिका, सिजॉय वर्गीज़, साई कुमार, किशोर सत्या, मंजु पिल्लै, सुधीर करमन, विजय राघव के साथ कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को भी स्पेशल अपीयरेंस में दर्शक देख पायेंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट