माधुरी ने मेघन ट्रेनर के ट्रैक एक दो तीन, चने के खेत में पर दिखाईं नई अदाएं

माधुरी ने मेघन ट्रेनर के ट्रैक एक दो तीन, चने के खेत में पर दिखाईं नई अदाएं

मुंबई, 25 नवंबर। ट्विंकल टोज मानी जानी वाली माधुरी दीक्षित-नेने ने गायिका मेघन ट्रेनर के गाने मी टू पर डांस कर वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बॉलीवुड में धूम मचा दी है। बॉलीवुड डांसिंग दिवा माधुरी ने इंस्टाग्राम रील्स पर मी टू नंबर पर अपने डांस का वीडियो पोस्ट किया।

क्लिप में, अभिनेत्री ने आसान स्टेप से शुरुआत करते हुए बाद में अपने कुछ खास ट्रैक एक दो तीन, चन्ने के खेत में और तम्मा तम्मा के हुक स्टेप्स नए अंदाज में पेश किए। उन्होंने कैप्शन के लिए गाने से एक लाइन चुनी : अगर मैं तुम होती।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर माधुरी की रील को इस समय 20.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस डांस क्लिप ने अभिनेत्री मौनी रॉय का भी ध्यान खींचा, जिन्होंने हार्ट-आई इमोजी के साथ खुशी जताई।

54 वर्षीय अभिनेत्री एक उत्साही सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं। वह अपने फैंस और फॉलोअर्स को नियमित पोस्ट और तस्वीरों से अपडेट करती रहती हैं। बड़े पर्दे पर माधुरी अब से पहले 2019 में आई फिल्म कलंक में नजर आई थीं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button