मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट में दो गिरफ्तार
मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 जनवरी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में मां-बेटी को घर में बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी शोएब और अकरम उर्फ भोला उर्फ शहनवाज से लूट की स्कूटी, मोबाइल फोन व गहने भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी अकरम पर 21 और शोएब पर तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि सात जनवरी को सीलमपुर में एक लूट की सूचना मिली थी। बदमाश हथियारों के बल मां-बेटी से गहने, 50 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे। पीड़िता शमसा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस को सूचना के आधार लूट की स्कूटी के साथ आरोपी शोएब और अकरम को धर दबोचा। उनके पास से लूट के गहने और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। आरोपी शोएब मौजपुर का रहने वाला है, जबकि अकरम ब्रह्मपुरी में रहता है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनावी तैयारी को जांचने मतदान केंद्रों पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी