भुगतान मांगने पर कंपनी मालिक को बंधक बनाकर पीटा
भुगतान मांगने पर कंपनी मालिक को बंधक बनाकर पीटा
नोएडा, 05 दिसंबर। कंपनी मालिक को सेक्टर-80 में अपने सामान का बकाया मांगना भारी पड़ गया। आरोपी कंपनी के अधिकारियों सहित 40 अज्ञात लोगों ने पीड़ित को अपनी कंपनी के अंदर बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। इससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध मं पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ फेज दो थाने में केस दर्ज किया गया है। सेक्टर-49 निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी सेक्टर-63 में प्रिंटिंग की कंपनी है। सेक्टर-80 स्थित एनोदिता हेल्थ केयर कंपनी के मालिक निशांत घोष ने उन्हें प्रिंटिंग और पैकेजिंग के सामान का ऑर्डर दिया था। अरविंद का कहना है कि कुछ समय तक तो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में युवक की हत्या
अनुपम की तरफ से समय पर भुगतान किया गया। फिर अचानक उन्होंने भुगतान करना बंद कर दिया। आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपये का भुगतान पीड़ित को नहीं दिया। कई बार गुहार लगाने के बाद आरोपी कंपनी प्रबंधन की तरफ से उन्हें एक दिसंबर को सेक्टर-80 ऑफिस बुलाया गया। अरविंद अपने बेटे के साथ कंपनी में गए। आरोप है कि यहां पर कंपनी प्रबंधन सहित 40 अज्ञात लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इससे अरविंद का सिर फट गया। आरोपियों ने रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने निशांत घोष, स्वाति शर्मा, मोहन को नामदज कर करीब 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मोदी सरकार ने दिखाया कि भारत की सीमाओं, जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता: शाह