भारती सिंह ने शब्बीर अहलुवालिया को ‘टेलीविज़न का अजय देवगन’ बताया…

भारती सिंह ने शब्बीर अहलुवालिया को ‘टेलीविज़न का अजय देवगन’ बताया…

मुंबई, 12 जून । जानीमानी कॉमेडियन भारती सिंह ने अभिनेता शब्बीर अहलुवालिया को ‘टेलीविज़न का अजय देवगन’ बताया है। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने हाल ही में अपने एलओएल पॉडकास्ट में शब्बीर अहलुवालिया और आशी सिंह को मेहमान के तौर पर बुलाया। शब्बीर और आशी, जो सोनी सब के शो ‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ में युग और कैरी का किरदार निभा रहे हैं, ने शो की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के मजेदार किस्से साझा किए, अपने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की और बताया कि यह शो इतना खास क्यों है।

भारती सिंह, शब्बीर अहलुवालिया की इंटेंस ऑन-स्क्रीन एक्टिंग और ऑफ-स्क्रीन शांत स्वभाव की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। अपने विशेष हास्य अंदाज में उन्होंने प्यार से शब्बीर को ‘टेलीविज़न का अजय देवगन’ कहकर संबोधित किया। भारती ने शब्बीर के स्क्रीन पर दिखने वाले आकर्षक, लेकिन शांत व्यक्तित्व और ऑफ-स्क्रीन नेचर की तुलना अजय देवगन के शानदार अभिनय, शक्तिशाली पर संयमित अदाकारी और एक प्यार करने वाले फैमिली मैन की भूमिका से की।

भारती सिंह ने शब्बीर के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए आशी सिंह से पूछा कि उन्हें एक सीनियर और अनुभवी अभिनेता के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, क्योंकि शब्बीर लंबे समय से टेलीविज़न इंडस्ट्री में हैं। भारती ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि शब्बीर टेलीविज़न के अजय देवगन हैं क्योंकि वह ज्यादा नहीं मुस्कुराते, उनका व्यवहार गंभीर होता है और वह इंटेंस सीन्स बखूबी करते हैं। उन्होंने आशी से यह भी पूछा कि क्या उन्हें शब्बीर के साथ अपना पहला सीन करते वक्त डर लगा था। उफ्फ़… ये लव है मुश्किल हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

दीदार हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button