ब्रिटेन से लौटे चार लोग संक्रमित पाए गए

ब्रिटेन से लौटे चार लोग पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाए गए

कोलकाता, 26 दिसंबर। ब्रिटेन से लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में 44 और 24 वर्षीय दो पुरुष, 31 वर्षीय एक महिला और पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। उन्हें बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सोमवार को लिये जाएंगे। अब तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, नौ की गिरफ्तारी

Related Articles

Back to top button