बेटे की गैर इरादतन हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार
बेटे की गैर इरादतन हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार
दो वाहन चोरों सहित चार अन्य अपराधी भी गिरफ्तार

लखनऊ। बाजारखाला पुलिस द्वारा हैदरगंज के अभय विश्वकर्मा एवं कच्चीकॉलोनी के मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार कर चोरी की एक एक्टिवा गाड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए चोरों के द्वारा चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा बेटे की गैर इरादतन हत्या के आरोपी पिता दीपू कश्यप को आशियाना पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया। बंगाली गांव, आशियाना निवासी दीपू कश्यप की पत्नी अरुणा ने 2 दिन पूर्व बेटे अजय कुमार की गैर इरादतन हत्या
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केंद्र कोविड-19 मामलों के क्लिनिकल प्रबंधन के पहलुओं पर सिलसिलेवार वेबिनार आयोजित करेगा
किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। चिनहट पुलिस ने अजयनगर कमता, चिनहट के अवनीश गौड़ को 80 ग्राम स्मैक गिरफ्तार किया। पुलिस के अवनीश भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्मैक बेचता था। वहीं मोहनलालगंज पुलिस ने 14 वर्षीय युवती को ग्राम अतरौली में अर्धनिर्मित मकान में बंधक बनाकर उससे छेड़छाड़ करने के आरोपी हुलास खेड़ा के सरोज को गिरफ्तार कर किया है। सरोज के खिलाफ साल 2019 में भी नाबालिग युवती से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया सरोज दबंग किस्म का शोहदा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गिटहब ने उपयोगकर्ता को ब्लॉक किए जाने की पुष्टि की है : आईटी मंत्री