बारिश के बाद सर्विस रोड पर पानी भरने से धसा…

बारिश के बाद सर्विस रोड पर पानी भरने से धसा…

-बड़ा वाहन निकलने पर हो सकता है कोई हादसा

मथुरा,। दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश से चौमुहां हाईवे पर राधा मोहन जी गौशाला के सामने सर्विस रोड जलभराव हो गया। इससे सर्विस रोड किनारे से धंस गई है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। एनएचएआई के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके नीचे भी कई फीट तक मार्ग अंदर से खोखला है । बारिश से सारी मिट्टी बह गई है। यदि कोई बड़ा वाहन यहां होकर निकलता है तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश से सर्विस रोड पानी खड़ा रहा। हाईवे किनारे बनाए गए नाले जरा सी बरसात में भर जाते हैं। इससे बाद बाकी का पानी सर्विस रोड पर खड़ा रहता है। ऐसे में राहगीरों को पानी से ही होकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण भरत सिसोदिया, जीतू, भूरी सिंह, भारतपाल मुंशी, भूपेंद्र पंडित इत्यादि ने नालों की सफाई कराकर जल निकासी व मार्ग मरम्मत की मांग की है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button