बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र : ठाणे में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 26 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और लगभग 15 परिवारों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रघुनाथ नगर स्थित इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लग गई।
सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी, आरडीएमसी की एक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ”आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इमारत में रहने वाले लगभग 15 परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।” उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आग बुझाने का काम जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अमेरिका ने सूडान में तख्तापलट का किया विरोध, आर्थिक मदद पर लगाई रोक