बलिया के रसड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज.

बलिया के रसड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज.

बलिया (उप्र), 29 अप्रैल। बलिया जिले की रसड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता विनय जायसवाल समेत 13 लोगों के विरुद्ध जालसाजी व अन्य आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सोमवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली में क्षेत्र के छितौनी गांव के शमशेर सिंह की तहरीर पर रसड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और बसपा नेता विनय जायसवाल समेत 13 लोगों के विरुद्ध रविवार को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) 328 (चोट पहुंचाने के इरादे से मदद), 365 (कैद करने के इरादे से अपहरण), 342 (किसी को जबरन कैद करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया है कि शमशेर सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि गांव में उसकी जमीन है जिसकी रजिस्ट्री आरोपी ने 15 जून 2022 को अपने नाम करवा ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button