बदसलूकी के विरोध पर महिला को पीटा
बदसलूकी के विरोध पर महिला को पीटा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर । शाहदरा के जगतपुरी स्थित पार्क में युवक ने बच्चों के सामने महिला से बदसलूकी की और विरोध पर पिटाई कर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
40 वर्षीय पीड़िता जगतपुरी के पुराना गोविंदपुरा में रहती हैं। वह गृहणी हैं। शनिवार शाम 4:30 बजे वह बच्चों के साथ घर के पास बलदेव पार्क में गई थीं। वहां इलाके में रहने वाले सुभाष ने बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध पर बच्चों के सामने ही आरोपी ने महिला की पिटाई की। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
25 फीसदी तालाबों पर अवैध कब्जा