बदमाशों ने युवक से मोबाइल फोन छीना
बदमाशों ने युवक से मोबाइल फोन छीना
नोएडा, 16 जनवरी। सेक्टर-59 के पास बाइक सवार बदमाश ने युवक से मोबाइल फोन छीन लिया। घटना का एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगा पीड़ित ने पुलिस के टि्वटर हैंडल पर गुहार लगाई है। नोएडा निवासी रितिक ने नोएडा पुलिस के टि्वटर हैंडल पर शिकायत कह है कि वह छह दिसंबर को सेक्टर-59 से बस में बैठकर गुजर रहे थे। इस दौरान वह बस की खिड़की के पास बैठकर अपने फोन पर बात कर रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश उनके फोन से हाथ से फोन छीन कर फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना दी। युवक का कहना है कि 112 पुलिस मौके पर पहुंची मगर एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कमिश्नरेट ने सेक्टर-58 थाने को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी चुनाव-एआईएमआईएम ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की