बच्ची के पैदा होने के बाद प्रसुता की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
बच्ची के पैदा होने के बाद प्रसुता की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
जोधपुर, 27 जनवरी। शहर के पाल रोड स्थित बालाजी फोर्टिस अस्पताल की डॉक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ पर प्रसुता की मौत को लेकर इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए महिला के पति ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब इसमें अनुसंधान आरंभ किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं बताई है। शास्त्रीनगर सी सेक्टर निवासी विश्रुत जैन पुत्र नरेंद्र कुमार जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी सुहानी चौपड़ा पुत्र कन्हैयालाल के साथ उसकी शादी 22 दिसम्बर 17 को तकरीबन चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही प्रसव को लेकर उसका इलाज पाल रोड स्थित मेवनगर में बाजाली फोर्टिंस अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर मिली इनानिया पत्नी डॉक्टर रवि इनानिया से चल रहा था। वह उसे जैसा बताती उसकी पत्नी वैसा ही इलाज में पालन कर रही थी। उसकी पत्नी ने डॉक्टर मिली इनानिया को प्राथमिक रूप से ही संतानोत्पति के लिए कहा था। इस पर डॉक्टर मिली ने अपने
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी : जिले में 8 साल की बच्ची से रेप के आरोप में इमाम गिरफ्तार
दिशा निर्देशानुसार उसी समझाती रही। उसकी पत्नी भी बराबर इसका पालन कर रही थी। इसी 18 जनवरी को उसकी पत्नी के प्रसवा पीड़ा होने पर बाजाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उससे पहले 5 जनवरी को सभी तरह की जांचे आदि करवा दी गई थी। 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ उसकी पत्नी पूर्ण रूप से स्वस्थ थी। इसी दिन उसी एक बच्ची हुई थी। मगर इससे पहले उसकी पत्नी के अत्यधिक रक्त स्त्राव होने पर नर्सिंग स्टाफ और डॉ मिली को जानकारी दी गई थी। नर्सिंग स्टाफ की एक नर्स ने बिना डॉक्टर के परामर्श कर पत्नी की पेमेलिक जांच की। इस बारे में डॉ. मिली से भी पूछताछ की नहीं की गई। डॉक्टर मिली ने केवल फोन पर दिशा निर्देश दिए। उसकी पत्नी का वाटर टेंक भी फट गया था जिससे रक्त स्त्राव हो रहा था। मगर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ आदि ने इलाज में कोताही बरती जिससे उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि घटना में डॉक्टर मिली इनानयिा, अस्तपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ इलाज में कोताही बरते जाने का केस दर्ज किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी में रोड रेज की घटना में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या