प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रस्तुत करेगा : नवनीत सहगल.

प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रस्तुत करेगा : नवनीत सहगल.

पणजी, । प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने आज कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रस्तुत करेगा। गोवा में आज 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में वेव्स ओटीटी और इसकी पेशकशों पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने कहा कि एक राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाएँ। प्रसार भारती के एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता महसूस की गई जिसके कारण वेव्स की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि समाचार, खेल के अलावा, समसामयिक मामलों के कार्यक्रम भी नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
श्री सहगल ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके इतिहास को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ प्रमुख कंटेंट को छोड़कर,वेव्स ओटीटीको डाउनलोड करने और इसमें कंटेंट देखने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक को सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने की आवश्यकता है क्योंकि हमें अपने देश के दर्शकों के लिए सूचना और सामग्री उपलब्ध करानी है। उन्होंने कहा कि यह माध्यम उन सभी भारतीयों के लिए है बहुत उपयोगी होगा जो अपनी जड़ों से दूर चले गए हैं लेकिन अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वेव्स ओटीटी के माध्यम से 10 हजार से अधिक फिल्में और 40 हजार से 50 हजार घंटे की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button