पुलिस मुठभेड़ में लूट और डकैती के 4 आरोपी दबोचे, एक बदमाश को लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

पुलिस मुठभेड़ में लूट और डकैती के 4 आरोपी दबोचे, एक बदमाश को लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

नोएडा, 30 नवंबर। नोएडा पुलिस ने मंगलवार सुबह गढ़ी गोल चक्कर से बहलोलपुर जाने वाले सर्विस रोड के पास मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया था। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की कार सहित अवैध हथियार बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, फेज 3 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि

चार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस गढ़ी गोल चक्कर से बहलोलपुर जाने वाले सर्विस रोड पर पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डेंगू पर नियंत्रण के लिए 15 राज्यों में विशेष टीम भेजी गयीं : मांडविया

पुलिस पूछताछ में घायल आरोपी की पहचान नीरज निवासी ग्राम झाझर बुलंदशहर के रूप में हुई है, जबकि अन्य बदमाश दिल्ली निवासी समीर उर्फ महमूद, मनोज और सागर हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक स्विफ्ट कार, 1 तमंचा, 1 कारतूस और 3 चाकू बरामद किए हैं।

आरोपियों का एक साथी योगेश मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजेश व कॉन्स्टेबल सौरभ भी घायल हो गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह एनसीआर में चोरी, लूट और डकैती करते हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी हत्या प्रयास,लूट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग पर विपक्षी दलों ने किया राज्यसभा से बहिर्गमन

Related Articles

Back to top button