पार्क में युवक पर लाठी-डंडों से हमला
पार्क में युवक पर लाठी-डंडों से हमला
नोएडा, 03 जनवरी । सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के डी पार्क में खेलने गए युवक पर तीन अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिशनपुरा गांव निवासी अनुभव ने पुलिस से शिकायत की है कि बीते शनिवार को वह अपने दोस्त राजा के साथ डी पार्क में खेलने के लिए गया था। वहां पर तीन अज्ञात युवक आए और उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अनुभव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पारिवारिक कलह में हुई थी रोली की हत्या, आरोपी देवर गिरफ्तार