पाकिस्तानी अखबारों सेः कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लॉकडाउन के बजाए पाबंदियों पर जोर
पाकिस्तानी अखबारों सेः कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लॉकडाउन के बजाए पाबंदियों पर जोर
-नवाएवक्त ने ब्रिटेन की रिपोर्ट के हवाले से कश्मीरियों पर हिंसा, अपहरण और हत्या की खबर चलाई
नई दिल्ली, 20 जनवरी। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने देश में फिर से कोरोना वायरस के बढ़ने और इसकी वजह से कई शहरों में नई पाबंदियां लगाए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि सरकार ने लॉकडाउन लगाए बिना दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करा कर इसको कंट्रोल करने पर बल दिया है। अखबारों ने लिखा कि कराची, लाहौर, रावलपिंडी समेत सात शहरों में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है।
अखबारों ने पंजाब के मरी में पिछले दिनों घटित होने वाली घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपे जाने की खबरें देते हुए बताया है कि इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कमिश्नर समेत 15 अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अखबारों ने अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने दुनियाभर के इस्लामी देशों से अफगानिस्तान को मान्यता दिए जाने की अपील की है। अखबारों ने पाक सेना अध्यक्ष की पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत से मुलाकात किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र में शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलकर काम करने पर बल दिया गया है।
अखबारों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मौलाना फजलुर्रहमान की पीडीएम बदनाम गठबंधन का टोला है, हमारी पार्टी उसका हिस्सा नहीं बनेगी। अखबारों ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने का इशारा दिया है कि बरसों की तनातनी को दूर करते हुए इजराइल के साथ सम्बंधों को बेहतर बनाने पर विचार कर रहे हैं। अखबारों ने वित्त मंत्री शौकत तरीन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के लीडर शहबाज शरीफ को कोरोना होने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।
रोजनामा खबरें ने एक विशेष रिपोर्ट चलाई है जिसमें बताया गया है कि सऊदी अरब के प्रिंस क्रॉउन मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए आ रहे हैं। अखबार ने बताया कि इस मौके पर पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच दोतरफा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर दस्तखत भी होने की संभावना है। अखबार ने बताया है कि प्रिंस क्रॉउन के साथ
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
क्या करें जिससे लंबे वक्त तक साथ न छोड़े हार्ड ड्राइव
सऊदी अरब का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान आएगा। अखबार ने बताया कि प्रिंस क्रॉउन को प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद इस समारोह में भाग लेने की दावत दी है। अखबार ने बताया है कि 57 मुस्लिम देशों के विदेश मंत्री भी इस अवसर पर पाकिस्तान आएंगे। इस अवसर पर ओआईसी के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में कश्मीरियों पर हिंसा, अपहरण, हत्या के दो हजार से अधिक मामलों पर तैयार की गई एक रिपोर्ट लंदन पुलिस को सौंपे जाने की खबर दी है। अखबार ने लिखा है कि यह रिपोर्ट एक लॉ फर्म ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में मांग की गई है कि भारत के सेनाध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री को युद्ध अपराधी मानकर इन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लॉ फर्म का कहना है कि हम ब्रिटेन की पुलिस से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने की मांग करते हैं और हम भारत के इन उच्च नेतृत्व के ब्रिटेन के दौरा करने के दौरान उन्हें ब्रिटेन की पुलिस से गिरफ्तार करने पर आमादा करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
रोजनामा एक्सप्रेस ने खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने खेल से रिटायर होने का ऐलान किया है। अखबार ने बताया कि सानिया मिर्जा ने कहा है कि इस वक्त वह अपने कैरियर के अंतिम दौर में खेल रही हैं और वह अगले तमाम खेल से रिटायरमेंट का ऐलान कर रही है। अखबार में बताया है कि यह खबर अरब मीडिया के हवाले से आई है।
रोजनामा दुनिया ने यह खबर दी है जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के जिला इस्लामाबाद में एक संदिग्ध व्यक्ति भारतीय अर्धसैनिक बल की एक चौकी पर फायरिंग कर फरार हो गया है। अखबार ने बताया कि इस व्यक्ति के जरिए चार गोलियां फायर की गई है। अखबार ने बताया कि सीआरपीएफ की चौकी पर यह हमला किया गया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्राचीन सभ्यता का विकसित नगर है राखीगढ़ी