पर्यटकों की कार रेलिंग से टकराई, एक की मौत-तीन घायल
दिल्ली के पर्यटकों की कार हरिद्वार में रेलिंग से टकराई, एक की मौत-तीन घायल
मोदीनगर, 01 नवंबर। हरिद्वार में देर रात हर की पैड़ी बाईपास पर अनियंत्रित होकर दिल्ली के यात्रियों की कार रेलिंग तोड़ते हुए पर लटक गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देर रात करीब एक बजे घटित हुई। दिल्ली से ऋषिकेश की तरफ जा रही यात्रियों की कार हर की पैड़ी बाईपास पर पहुंची तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया । डिवाइडर से टकराते हुए कार रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गई।
दुर्घटना में घायल चारों यात्रियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया ,जहां एक यात्री की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पवन निवासी टैंक रोड करोल बाग नई दिल्ली के रूप में हुई। घायलों के नाम राहुल, सुनील निवासी टैंक रोड करोल बाग और गोपाल उर्फ सोनू निवासी गाजियाबाद है। बताया कि चारों युवक संभवत ऋषिकेश जा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन के आने का इंतजार कर रहे है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
साइबर धोखाधड़ी मामले में दो नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार