न्यूनतम तापमान रहा सामान्य से कम
दिल्ली में न्यूनतम तापमान रहा सामान्य से कम
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सुबह मौसम सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय तापमान के और कम होने का अनुमान है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनततम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कुमारस्वामी ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 रहा। एक्यूआई बुधवार को 232, मंगलवार को 139, सोमवार को 82 और रविवार को 160 दर्ज किया गया था।
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है। उत्तर भारत में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में पीएम2.5 प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। पराली जलने से निकले धुएं के कारण बुधवार को प्रदूषण के स्तर में 16 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कुमारस्वामी ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की