नाटो की तैनाती पर प्रतिबंध से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं : रूस
नाटो की तैनाती पर प्रतिबंध से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं : रूस
मॉस्को, 19 जनवरी। यूक्रेन के पास सैनिकों की तैनाती को लेकर अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच रूस सरकार ने कड़ा रुख बनाए रखा हुआ है। रूस के एक शीर्ष नेता ने बुधवार को चेताया कि मॉस्को को यूक्रेन में नाटो की तैनाती न करने को लेकर अमेरिका की ‘स्पष्ट’ गारंटी से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है।
बीते हफ्ते जिनेवा में अमेरिका के साथ सुरक्षा वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने दोहराया कि मॉस्को का यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में नाटो की तैनाती न करने को लेकर अमेरिका से गारंटी मिलना अनिवार्य है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33.7 करोड़ के पार
जिनेवा में अमेरिका-रूस सुरक्षा वार्ता और ब्रसेल्स में नाटो-रूस बैठक यूक्रेन के पास लगभग एक लाख रूसी बलों की तैनाती के मद्देनजर हुई थी। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह तैनाती यूक्रेन पर हमले की तैयारियों के मद्देनजर हो सकती है।
इस बीच, रूस ने अपने सुदूर पूर्वी क्षेत्र में बड़ी संख्या में तैनात सैनिकों को भी सहयोगी बेलारुस की सीमा की तरफ रवाना कर दिया है। बेलारुस की सीमा युक्रेन से लगती है। इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ने के आसार हैं।
क्षेत्र में जारी तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युक्रेन सरकार को पश्चिमी देशों के समर्थन का भरोसा दिलाने के लिए बुधवार को कीव पहुंचे। उन्होंने सीमा पर रूसी बलों की तैनाती को रूस की जबरदस्त आक्रामकता करार दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
फलस्तीन-इजराइल के बीच शांति प्रक्रिया पर धीमी गति से काम कर रहा अमेरिका: फलस्तीनी मंत्री