नयी परमाणु क्रूज मिसाइल विकसित करेगा अमेरिका….
नयी परमाणु क्रूज मिसाइल विकसित करेगा अमेरिका….

वाशिंगटन, । अमेरिका एक नयी परमाणु-सशस्त्र समुद्री-लॉन्च क्रूज मिसाइल (एसएलसीएम-एन) विकसित करने की योजना बना रहा है जिसका पहला प्रोटोटाइप अगले तीन वर्षों में बनाए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी दस्तावेज़ में दी गयी।
दस्तावेज में कहा गया है कि यह प्रणाली जिसे पनडुब्बियों पर लगाया जाएगा, 2034 तक सैन्य तैनाती के लिए तैयार होनी चाहिए। फिर भी पहले प्रोटोटाइप की अगले तीन वर्षों में आवश्यकता होगी।
दस्तावेज के अनुसार परमाणु वारहेड्स से संबंधित सभी ऑपरेशन, जिसमें वारहेड इंस्टॉलेशन, मिसाइल स्टोरेज और परमाणु पनडुब्बियों को लोड करना और उतारना शामिल है, जॉर्जिया के नेवल सबमरीन बेस किंग्स बे और वाशिंगटन स्टेट के बैंगोर बेस में अमेरिकी रणनीतिक हथियार स्थलों पर किए जाएंगे। नई मिसाइलों को वर्जीनिया-क्लास अटैक पनडुब्बियों पर लगाए जाने की उम्मीद है।
पेंटागन ने अमेरिकी रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे बाजार अनुसंधान करें ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की परियोजना के लिए रुचि और संसाधन हैं या नहीं। इस जानकारी से उद्योग की प्रोटोटाइप का तेजी से उत्पादन करने की तत्परता के साथ-साथ अमेरिकी रक्षा प्रणाली में नई मिसाइलों को पेश करने की संभावनाओं के बारे में समझ मिलनी चाहिए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट