नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला : शाहीन अफरीदी

नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला : शाहीन अफरीदी

दुबई, 25 अक्टूबर। भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में शामिल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई। पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले। गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली। मैने शुरूआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।’’ 21 वर्ष के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘गणपत’ के लिये तैयारियां शुरू की

डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई। मुझे यकीन था कि शुरूआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा।’’ तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डैथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया। अफरीदी ने कहा, ‘‘बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया। योजना यह थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आयेगा। मैं टीम को शुरूआती कामयाबी दिलाना चाहता था।’’ विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वह नंबर एक खिलाड़ी है। बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं है। मैने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है। पाकिस्ततान टीम के लिये यह खास है लेकिन यह पहला ही मैच था। हमें आगे और मैच जीतने हैं।’’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जैकलीन ने 40 लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया

Related Articles

Back to top button