देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 22 हजार से अधिक नये मामले दर्ज
देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 22 हजार से अधिक नये मामले दर्ज

नई दिल्ली, 01 जनवरी। देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,775 मामले दर्ज किये गये, जबकि इससे एक दिन पहले मामलों की संख्या 16,764 थी। नये संक्रमित हुये मरीजों के साथ देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या 3,48,61,579 हो गयी है। इस दौरान कोरोना से 406 मरीजों की मौत हुई, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,486 तक पहुंच गई है। देश में शुक्रवार को 58 लाख 11 हजार 487 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 45 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,431 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 8,949 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,75,312 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चोरी और स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले 13,420 बढ़कर 1,047,81 हो गये। देश में रिकवरी दर 98.32 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.30 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 419 घटकर 20,106 रह गये हैं। राज्य में 2,742 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,79,277 हो गयी है। इस अवधि में 353 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,794 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में इस अवधि में सबसे अधिक 6,293 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 28,199 हो गयी है, जबकि 08 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,526 हो गया है। वहीं 1,766 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,09,096 हो गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पत्नी से तंग आकर बेटे की हत्या, फिर आत्महत्या का प्रयास