दूरदर्शन के ज्वाइंट डायरेक्टर की बुजुर्ग मां से जेवर उतरवाकर टप्पेबाज फरार

दूरदर्शन के ज्वाइंट डायरेक्टर की बुजुर्ग मां से जेवर उतरवाकर टप्पेबाज फरार

अलीगंज सर्किल क्षेत्र में तीन घंटे के भीतर दो अन्य महिलाओं से भी लूट व टप्पेबाजी से सनसनी

लखनऊ। नए साल का चौथा दिन लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन के अलीगंज सर्किल के लिए अच्छा दिन नहीं रहा। सर्किल के जानकीपुरम और मड़ियांव थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा तीन महिलाओं को निशाना बनाते हुए लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई है। अलीगंज सर्किल अंतर्गत दो थाना क्षेत्रों में महज 3 घंटे के अंदर लूट और टप्पेबाजी की 3 घटनाएं घटित हुई हैं। तीनों घटनाएं बुजुर्ग महिलाओं के साथ घटित हुई हैं जिससे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। एसीपी (अलीगंज) सैयद मोहम्मद अब्बास का कहना है कि लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया

जाएगा। पहली घटना में जानकीपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वशिष्ठपुरम 60 फिटा रोड के पास रहने वाले प्रेम नारायण की 70 वर्षीय पत्नी मंजू सक्सेना दोपहर दरवाजे के बाहर बैठी थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनसे पता पूछा और इसी दौरान गले पर झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। मंजू सक्सेना ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे भाग निकले। इंस्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। दूसरी घटना में जानकीपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीपुरम विस्तार में अकेली रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग कमला तिवारी सुबह सब्जी लेने के लिए गई थी। वापस आते समय डीपीएस स्कूल के पास उन्हें। 2 लोगों ने रोका और अपने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कारोबारी के कर्मचारी की मुखबरी से हुई थी 50 लाख की लूट

आपको पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि आगे अपराध की घटना हुई है सारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आप जेवर पहनकर जा रही हैं आपको जुर्माना अदा करना पड़ सकता है, इसलिए अपने जेवर उतार दीजिए। कमला देवी ने गले की चैन उतारकर टप्पेबाजों को दे दी। टप्पेबाजों ने चैन को कागज में लपेटकर कमला तिवारी को वापस किया और हाथ की अंगूठियां उतारने के लिए कहा, लेकिन अंगूठियां टाइट होने की वजह से कमला अंगूठियां उतार नहीं पाई तो बदमाशों के द्वारा जबरदस्ती उनके हाथों की दो अंगूठियां उतारी गई और कागज की पुड़िया थमाकर फरार हो गया। कमला तिवारी के द्वारा जब पुड़िया खोलकर देखी गई तो उसमें कंकड़ निकले। कमला तिवारी के स्वर्गीय पति लीलाधर तिवारी सचिवालय में तैनात थे और उनका पुत्र धर्मेंद्र तिवारी अहमदाबाद दूरदर्शन में ज्वाइंट डायरेक्टर है। लूटी गई चेन और

अंगूठियों का वजन करीब 45 ग्राम था। तीसरी घटना में मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लतनगर ढाल शादी घर के पास एक महिला से एक नकली पुलिस कर्मी के द्वारा उन्हे चेकिंग का डर दिखाकर अंगूठियां कान के बुंदे और गले का हार उतरवा लिया गया। टप्पेबाज द्वारा सिटी स्टेशन के छोटकन्ने की पत्नी श्रीमती बाने से कहा गया कि यह पुड़िया वह घर पर जाकर खोलें। उन्होने जब कागज की पुड़िया खोली तो उसमें जेवरात की जगह कंकर निकले। टप्पेबाजी की शिकार हुई बाने द्वारा थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। टप्पेबाजी का शिकार बाने अपने घर वजीरगंज से फैजुल्लागंज में रहने वाली अपनी बेटी के घर जा रही थी तभी उनके साथ यह घटना घटित हुई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए नहीं दी जाकेट तो

Related Articles

Back to top button