दुकानों के आवंटन का प्रस्ताव भेजा
दुकानों के आवंटन का प्रस्ताव भेजा
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2021/11/download-2021-11-23T074209.078.jpg)
नोएडा, 23 नवंबर। सेक्टर-88 स्थित फेज-2 सब्जी मंडी में 69 दुकानों के आवंटन का प्रस्ताव सोमवार को मंडी समिति ने शासन को भेज दिया। दुकानों के आवंटन में भंगेल मंडी के कारोबारियों को प्राथमिकता मिलेगी। दुकानों का आवंटन दिसंबर में होना है। यह जानकारी मंडी सचिव संतोष कुमार ने दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बसपा सरकार में किये गए कार्यों को रूप बदलकर पेश कर रहीं दूसरी पार्टियां : मायावती