दिवाली पर खूबसूरत अंदाज के लिए अपनाएं ये टिप्स

दिवाली पर खूबसूरत अंदाज के लिए अपनाएं ये टिप्स

दिवाली के मौके पर आप सबसे बेहतरीन दिखना चाहती हैं तो इस दिवाली ज्यादा भारी पहनावे के बिना और बोल्ड स्टेटमेंट पीस पहनकर आप उत्सवी लुक पा सकती हैं। यह कहना है एक विशेषज्ञ का। यूबी ज्वेलरी के आभूषण विशेषज्ञ आकाश बरमेचा इस दिवाली आपको ज्यादा खास दिखने में मदद करने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं:

-सादी एक्सेसरी की मदद से या फिर केवल एक स्टेटमेंट पीस पहनकर आप आधुनिक लुक पा सकती हैं। हीरे के ईयररिंग्स या पेंडेंट्स शानदार विकल्प हैं।

-अगर आप इंडो-वेस्टर्न परिधान पहन रही हैं तो इसके साथ फ्यूजन ज्वेलरी पहनें। हीरे, पोल्की और चटख रंगों के रत्नजड़ित जड़ाऊ आभूषणों को मिला-जुला कर पहनें। यह आपके परिधान की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सीबीआई कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में एनसीआईएल के 2 अधिकारियों को 3 साल की जेल

-सादे परिधान के साथ डिजिटल प्रिंट का दुपट्टा या डिजिटल प्रिंट की कुर्ती के साथ चूड़ियां आधुनिक और ट्रेंडी लुक देंगी। -टॉप के साथ पलाजो पैंट पहनें। इसे दिवाली के लिए खास उत्सवी अंदाज देने के लिए इसके साथ एक ईयररिंग या रिस्ट कफ पहनें।

-फूलों के मोटिफ्स वाले आभूषण खासे चलन में हैं। ध्यान रखें कि अपने परिधान के साथ सब कुछ मैच करना जरूरी नहीं है, इसलिए कुछ अलग पहनने की कोशिश करें। रोज गोल्ड ज्यादातर सभी परिधानों के साथ खूबसूरत लगता है। हालांकि आप चाहें तो किसी दोहरे रंग का भी चुनाव कर सकती हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही को 20 साल की जेल

Related Articles

Back to top button