दिल्ली देहरादून हाइवे पर टमाटर का ट्रक लेकर आ रहे चालक से लूटपाट…
दिल्ली देहरादून हाइवे पर टमाटर का ट्रक लेकर आ रहे चालक से लूटपाट…

मेरठ, 24 अगस्त । ट्रक चालक से लूटपाट का मामला सामने आया है। टीपी नगर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी ट्रक चालक राम निवास नवीन मंडी में टमाटर लेकर आया था। मंगलवार की रात वह दिल्ली जा रह था। जैसे ही दिल्ली.देहरादून हाईवे पर पहुंचा तो उसने मालिक से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए कहा। मालिक ने उसे सड़क किनारे खड़े होने के लिए बोल दिया। चालक ने सुशांत सिटी सेक्टर-3 के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक रोक लिया। तभी पीछे से कार सवार तीन बदमाश आए और चालक से मारपीट कर नकदी लूटकर फरार हो गए।
टीपीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट