तेंदुए की खाल बारामद, दो लोग गिरफ्तार

ओडिशा में तेंदुए की खाल बारामद, दो लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 06 जनवरी। ओडिशा के मयूरभंज जिले में दो लोगों के पास से दो तेंदुओं की खालें बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, विशेष कार्य बल के कर्मियों की एक टीम ने बेतनती वन अधिकारियों की मदद से बुधवार को एससीबी जूनियर कॉलेज, राग्धा के पास एक इलाके में छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था व कोविड स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों व्यक्तियों को जंगली पशुओं के अंगों के व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया और कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें बारीपदा वन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि जब्त खाल को उत्तराखंड के देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान में रासायनिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कजाकिस्तान में प्रदर्शनों में दर्जनों लोग मारे गए : पुलिस

Related Articles

Back to top button