तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर। गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान नोएडा सेक्टर 44 के पास तीन कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से सात पेटी राजस्थान मार्का शराब तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली इनोवा कार बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 44 के पास से विनोद उर्फ बिन्नी, राजीव सिंह तथा राजेश यादव नामक तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक इनोवा कार में भरकर लाई गई सात पेटी राजस्थान मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जानकारी दी वे लोग राजस्थान से सस्ती शराब खरीद कर लाते हैं, तथा उत्तर प्रदेश में बेचते थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आधार के ‘डेटा वॉल्ट’ की अवधारणा भ्रामक, उद्देश्य को चोट पहुंचाने वाली : शर्मा