डीपी यादव की बहन व भांजे के खिलाफ रिटायर्ड सैनिक को धमकाने का केस दर्ज..

डीपी यादव की बहन व भांजे के खिलाफ रिटायर्ड सैनिक को धमकाने का केस दर्ज..

गाजियाबाद, । सेक्टर.9 राजनगर में रहने वाले वायुसेना के रिटायर्ड सैनिक ने पूर्व बाहुबली सांसद डीपी यादव के भांजे और बहन के खिलाफ कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने डीपी यादव के भांजे और बहन पर जबरन फ्लैट खाली करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही बिल्डिंग मैंटीनेंस के नाम पर आरोपियों द्वारा 10 हजार रुपए महीना अवैध वसूली करने का भी आरोप है। पूर्व सैनिक का कहना है कि डीपी यादव का एक भांजा देश के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड के मामले में जेल में बंद है। आरोपी उसके नाम पर उन्हें धमकाते हुए परिवार का नामोनिशान मिटाने की धमकी देते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दर्ज एफआईआर में सेक्टर.9 राजनगर में रहने वाले नीरज कुमार का कहना है कि वह वायुसेना के रिटायर्ड सैनिक हैं। वर्तमान में वह नवयुग मार्केट स्थित एसबीआई में नौकरी करते हैं। जिस बिल्डिंग में वह रहते हैं उसमें कुल छह फ्लैट बने हुए हैं। जिनमें से तीन फ्लैट डीपी यादव के भांजे विवेक यादव और उनके परिवार के हैं। जबकि एक फ्लैट में वह अपनी पत्नी मनोज देवी के साथ रहते हैं और दो फ्लैट अन्य लोगों के हैं। नीरज का इकलौता बेटा विशाल चौधरी वायुसेना में है। वर्तमान में उसकी तैनाती सतवारी जम्मू में चल रही है। आरोप है कि विवेक यादव और उसकी मां सत्यवती यादव उनपर जबरन फ्लैट खाली करने का दबाव बना रहे हैं। बीते छह माह से उन्हें और उनकी पत्नी को प्रताडि़त किया जा रहा है। फ्लैट की बिजली.पानी काटने की धमकी देते हैं। पीडि़त परिवार को बिल्डिंग में आने से रोका जाता है और उनसे मैंटीनेंस के नाम पर 10 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है।

पूर्व सैनिक का कहना है कि आरोपी विवेक यादव का बड़ा भाई विशाल यादव देश के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड में जेल में बंद है। आरोपी उसका नाम लेकर उन्हें धमकाते हैं, कहते हैं कि वह आदमी को खत्म कर देते हैं। उसका नामोनिशान भी नहीं मिलता। पुलिस और प्रशासन से उनकी अच्छी साठगांठ है। जिसके चलते उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। पूर्व सैनिक का कहना है कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दशकों से भूमाफिया का अपराध करते आ रहे हैं।

पीडि़त का कहना है कि आरोपियों ने इसी तरह की धमकी देकर उनके नीचे वाला फ्लैट जबरन कोढिय़ों के दाम में अपने नाम करा लिया। आरोप है कि आरोपियों ने 7 सितम्बर को उन्हें बिल्डिंग से निकाल कर गार्ड बिजेन्द्र सिंह से गेट बंद करा लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी पत्नी को भी रात 8 बजे घर से निकाल दिया। पुलिस के पहुंचने

भी आरोपियों ने गेट नहीं खोला। पीडि़त पूर्व सैनिक ने अपने और परिवार के साथ अनहोनी होने का अंदेशा जाहिर करते हुए कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वह उनके साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। वहीं, एसएचओ कविनगर अमित कुमार काकरान का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button