टोटेनहम हॉटस्पर के नए हेड कोच बने थॉमस फ्रैंक…

टोटेनहम हॉटस्पर के नए हेड कोच बने थॉमस फ्रैंक...

स फ्रैंक को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। थॉमस फ्रैंक के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2028 तक के लिए रहेगा। थॉमस फ्रैंक के साथ जस्टिन कोचरन (असिस्टेंट कोच), क्रिस हसलम (हेड ऑफ परफॉर्मेंस और फर्स्ट टीम असिस्टेंट कोच) और जो न्यूटन (कोच विश्लेषक) टीम में शामिल होंगे।

2024/25 में एंज पोस्टेकोग्लू के नेतृत्व में टोटेनहम हॉटस्पर का लीग में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम 38 में से 22 मैच गंवाकर 17वें स्थान पर रही थी। यह अब तक का उसका सबसे निचला स्थान है। हालांकि, टोटेनहम हॉटस्पर ने मई में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर यूईएफए यूरोपा लीग जीती और अगले सीजन में चैंपियंस लीग में अपनी जगह पक्की की।

51 वर्षीय थॉमस फ्रैंक ब्रेंटफोर्ड से आते हैं। उन्हें अप्रैल 2022 में प्रीमियर लीग मैनेजर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। इसके अलावा फ्रैंक को प्रीमियर लीग मैनेजर ऑफ द सीजन के लिए नामित किया जा चुका है।

ब्रेंटफोर्ड की वेबसाइट पर एक बयान में, डायरेक्टर फिल जाइल्स ने कहा, “थॉमस के साथ बहुत सारे खास पल रहे हैं और कोई भी वेम्बली में प्ले-ऑफ फाइनल या आर्सेनल के खिलाफ पहले प्रीमियर लीग गेम को कभी नहीं भूल पाएगा। यह सिर्फ पिच पर दिखने वाली बात नहीं है। उन्होंने हमारे फैंस के साथ एक खास रिश्ता बनाया, खिलाड़ियों को निखारने और बेहतर बनाने में मदद की और उस कल्चर को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने ब्रेंटफोर्ड को मजबूती से आगे बढ़ते देखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम थॉमस को कभी नहीं भूलेंगे, लेकिन अब उन्हें धन्यवाद देने और एक नए लीडर के साथ अपनी जर्नी में अगला कदम उठाने का समय आ गया है। हमारा मानना है कि यह कदम भी उतना ही सफल और प्रभावशाली हो सकता है।” प्रीमियर लीग 2025/26 की शुरुआत 16 अगस्त से होने जा रही है। इससे पहले, थॉमस फ्रैंक 31 जुलाई को हांगकांग में आर्सेनल के साथ बैठक सहित एशिया के प्री-सीजन दौरे पर टोटेनहम हॉटस्पर का नेतृत्व करेंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button