जैकलीन ने 40 लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया
जैकलीन ने 40 लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया
मुंबई, 25 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस ने 40 लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया है। जैकलीन फर्नांडीस अपने फाउंडेशन द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में रहती हैं। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर जैकलीन ने बताया कि उन्होंने योलो फाउंडेशन और मुंबई स्थित एक एनजीओ के साथ मिलकर 40 लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, “मैं मुंबई स्थित उदयन शालिनी संगठन का हिस्सा बनने के लिए विन्रम महसूस कर रही हूं। उन्होंने कई युवा लड़कियों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया है।मैं इन युवा लड़कियों की तरह उत्साहित हूं और मुझे अपना समर्थन देकर और उनके जीवन का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही हैं।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग