जिले में कोरोना के 64 नए मरीज मिले.

जिले में कोरोना के 64 नए मरीज मिले.

गाजियाबाद, । जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 139 मरीजों को होम आइसोलेशन और अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में 448 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 37 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को 2713 संदिग्धों की जांच के बाद 64 मरीजों की पुष्टि हुई है। होम आइसोलेशन से 125 और अस्पताल से 14 मरीजों की छुट्टी की गई है। फिलहाल होम आइसोलेशन इमेज 391 और अस्पताल में 37 मरीजों का इलाज चल रहा है। 64 नए ..मरीजों में 37 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 1 से 10 साल की उम्र के 3 बच्चे, 20 से 30 साल की उम्र के 12, 31 से 40 साल की उम्र के 13, 41 से 50 साल की उम्र के 4, 51 से 60 साल की उम्र के 14, 61 से 70 साल की उम्र के 6, 71 से 80 साल की उम्र के 9 और 81 से 90 साल की उम्र के 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को मिले नए मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं है। लेकिन संक्रमण बढ़ने की वजह से लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

इन स्थानों से मिले नए मरीज : यह मरीज आदर्श नगर खोड़ा, भोजपुर, बीएलएस, मुरादनगर, डासना, दीनदयाल पुरी, घूकना, हरसॉव, हिंडन विहार, कड़कड़ मॉडल, कैला भट्टा, कनावनी, करहेड़ा, कोटगांव, महाराजपुर, मेन शालीमार गार्डन, मकनपुर, मिर्जापुर, पंचवटी, पसोंडा, राजबाग, राजनगर, शहीद नगर, शास्त्री नगर कार्टे, शिप्रा सनसिटी, वसुंधरा, विजयनगर से मिले हैं।

दीदार ए हिन्द की रोर्ट

Related Articles

Back to top button