जिला प्रशासन ने सुपरटेक के 69 विला किए कुर्क
जिला प्रशासन ने सुपरटेक के 69 विला किए कुर्क

नोएडा, 08 जनवरी। उत्तर प्रदेश संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के वसूली आदेश को दर करने पर जिला प्रशासन ने सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक के 69 विला कुर्क करने के साथ ही उसे सील कर दिया। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-96 स्थित प्लॉट संख्या सी-2, सुपरटेक के खिलाफ यूपी रेरा ने 123 करोड़ की वसूली के लिए 285 वसूली पत्र जारी किए गए थे। इन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बिल्डर के 69 विला कुर्क कर किए थे। इनकी सरकारी कीमत करीब 71 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि विला की नीलामी के लिए कई बार तारीख निर्धारित की गई, लेकिन किसी व्यक्ति के नीलामी में न आने से संपत्ति नीलाम न हो सकी। ऐसे में नीलामी के लिए अब 13 जनवरी की तारीख तय की गई है। साथ ही फर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कार्यालय को भी कुर्क करते हुए सील कर दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आयकर विभाग ने तंबाकू व्यवसायी के घर छापा मारा