जिला पंचायत कर रही है क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान
जिला पंचायत कर रही है क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान

ग्रेटर नोएडा, 13 दिसंबर। जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। हाल ही में आईएएस बनी जेवर निवासी कुमारी हिमानी मीणा के सिरसा मांचीपुर गांव में जिला पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अमित चौधरी ने दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि आईएएस बनी जेवर की बेटी कुमारी हिमानी मीणा के गांव सिरसा मंचीपुर में उनके घर से मुख्य सड़क तक संपर्क सड़क बनाई जा रही है। करीब 7.30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क के टेंडर संबंधित सभी कार्रवाई जिला पंचायत द्वारा पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार
बेटियों का मनोबल बढ़ाने का भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों मोहबली पुर गांव निवासी कोमल राजपूत को एक दिन की अपर मुख्य अधिकारी बनाया गया था। इस दौरान कोमल राजपूत ने अपने गांव से शमशान जाने वाली सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को मानते हुए इस सड़क के निर्माण के कार्य की भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि पैरा ओलंपिक में मेडल जीत कर क्षेत्र व देश का मान बढ़ाने वाले वाले खिलाड़ी प्रवीण के गोविंदगढ़ गांव में भी करीब सवा किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का प्रस्ताव जिला पंचायत द्वारा शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क के टेंडर को शासन द्वारा स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धरती मां की सेवा के लिए प्राकृतिक खेती अपनाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा