छायादार पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश..
छायादार पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश..

मेरठ, 24 अगस्त । ग्लोबल सोशल कनेक्ट के हरिहर अभियान के तहत गढ़ रोड नई सड़क स्थित फूलों वाले बाजार में पौधारोपण किया गया। संस्था ने आज यहां पर छायादार पौधे लगाए। पौधारोपण में संस्था स्थानीय फूलों की दुकान करने वाले विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। संस्था की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि वृक्ष ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योद्धा है। जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि पौधे हरियाली करेंगे साथ ही छाया भी देंगे और वायु को शुद्ध रखेंगे। इनका संरक्षण सबकी ज़िम्मेदारी है । पौधे लगाने के पश्चात संस्था के सदस्यों ने अभी तक जहां जहां भी पौधे लगाए हैं सभी जगह जाकर पौधों का निरीक्षण किया एवं सभी पौधों को पानी दिया । इस मौके पर ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, शिव खोखा व्यापार संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मनोज, मेहताब, अजबी, दुष्यंत सैनी, पिंटू सैनी, परवेज़ सैनी आदि मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट