चौकी प्रभारी की पिस्टल लगाकर घूमने वाला गिरफ्तार, प्रभारी निलंबित

चौकी प्रभारी की पिस्टल लगाकर घूमने वाला गिरफ्तार, प्रभारी निलंबित

नोएडा, 30 अक्टूबर। थाना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 168 पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा की सरकारी पिस्टल लगाकर टशन दिखाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में एक युवक सेक्टर 168 पुलिस चौकी पर सरकारी पिस्टल के साथ टशन दिखाता हुआ घूम रहा था। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि युवक पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार का परिचित था। उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चौकी प्रभारी के दोस्त नागेश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी उमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट👇👇

पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति को आजीवन कारावास

Related Articles

Back to top button