चोरी की तीन बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
आगरमालवा: चोरी की तीन बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
आगरमालवा, 25 अक्टूबर। प्रदेश के मालवांचल के आगरमालवा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की तीन बाईक जब्त करने में सफलता हांसिल की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल पर उज्जैन रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने खडा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार द्वारा टीम बनाकर टीम में तत्काल रवाना किया गया मुखबिर द्वारा बताऐ हुलिऐ का व्यक्ति उज्जैन रोड पर अंग्रेजी शराब दुकान की तरफ आता दिखा जिन्हें टीम द्वारा घेराबन्द कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रागेश पुत्र विजयसिंह जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी हाजडिया कंजर डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान का होना बताते हुए उक्त मोटरसायकल नम्बर आरजे-26-एसएच-6406 दिनांक 07 अक्टूबर 2021 की रात्रि में विनायक सिटी आगरमालवा से चोरी करना करना बताया। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली आगरमालवा पर अपराध क्रमांक 801/21 पंजीबद्ध था। आरोपित से और पूछताछ करने पर उसके द्वारा आगरमालवा के पाल रोड मास्टर कालोनी से वर्ष 2019 में दो होण्डाशाईन मोटरसायकल क्रमांक एमपी-42-एमएच-4534 व एमपी-70-एमसी-5530 चोरी करना बताया। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 700/19 पंजीबद्ध था अतः इस प्रकार आरोपित रागेश कंजर से कुल 3 मोटर सायकले जप्त करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘ए प्लस’ वाले सभी छात्र पसंद के पाठ्यक्रम चुन सकेंगे : शिक्षा मंत्री