चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन मैच पर बनाई पकड़.
चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन मैच पर बनाई पकड़.

मेलबर्न, 26 दिसंबर। स्टीव स्मिथ (नाबाद 68), उस्मान ख्वाजा (57), सैम कॉन्स्टास (60) और मार्नस लाबुशेन (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 311 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख्वाज और सैम कॉन्स्टास की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 89रनों की साझेदारी की। 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सैम कॉन्स्टास को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कॉन्स्टास ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए पदार्पण टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाते हुए (60)रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नसन लाबुशेन ने उस्मान ख्वाज के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 65 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (57)रन बनाए। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवरों में दो विकेट पर 176 रन बना लिये थे। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नसन लाबुशेन को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। लाबुशेन 145 गेंदों में सात चाकों की मदद से (72) रन बनाये। अगले ही ओवर में बुमहराह ने ट्रैविस हेड (शून्य) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (चार) को भी अपना शिकार बना लिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एलेक्स कैरी (31) के रूप में गिरा। उन्हें आकाश दीप ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवरों में छह विकेट पर 311 रन बना लिये है और स्टीव स्मिथ (नाबाद 68) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये और वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर बोर्ड…
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………………………रन
सैम कॉन्स्टास पगबाधा जाडेजा………………………………60
उस्मान ख्वाजा कैच के एल राहुल बोल्ड बुमराह…………..57
मार्नस लाबुशेन कैच कोहली बोल्ड सुंदर ………………….72
स्टीव स्मिथ नाबाद……………………………………………68
ट्रैविस हेड बोल्ड बुमराह……………………………………..00
मिचेल मार्श कैच पंत बोल्ड बुमराह…………………………04
एलेक्स कैरी कैच पंत बोल्ड आकाश दीप…………………..31
पैट कमिंस नाबाद…………………………………………….08
अतिरिक्त…………………………………11 रन
कुल 86 ओवर में छह विकेट पर 311 रन
विकेट पतन: 1-89, 2-154, 3-237, 4-240, 5-246, 6-299
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
जसप्रीत बुमराह……….21…..7…..75….3
मोहम्मद सिराज……….15…..2…..69….0
आकाश दीप……………19…..5…..59…1
रवींद्र जडेजा……………14…..2…..54…1
नीतीश कुमार रेड्डी………5……0…..10….0
वॉशिंगटन सुंदर…………12…..2…..37…1
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट