घर में घुसकर मारपीट
घर में घुसकर मारपीट
लोनी, 13 दिसंबर। रामविहार कॉलोनी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पथराव हुआ। एक पक्ष ने घर में घुसकर हमले का आरोप लगाते हुए लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लोनी थाने की रामविहार कॉलोनी निवासी विनोद शर्मा का आरोप है कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसका पुत्र नीरज कॉलोनी में ही दूसरे मकान पर जा रहा था। गली के नुक्कड़ पर खड़े चार पांच दबंगों ने जबरन उसका रास्ता रोक लिया व अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौच पर उतारु हो गए। किसी तरह उनका बेटा भागकर वापस अपने घर पहुंचा तो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने की आत्महत्या
दबंग पीछे पीछे आ गए और अपने करीब डेढ़ दर्जन साथी भी मौके पर बुला लिए। हमलावरों ने पहले घर पर पथराव कर दरवाजा तोड़ दिया और उसके बाद में घुसकर उनके, उनकी पत्नी बबीता व बेटे के साथ जमकर मारपीट की। मोहल्ले के लोगों के एकत्र होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विनोद शर्मा ने दूसरे पक्ष के सुशील, सौरभ, सचिन, कालू, कुक्के व विनोद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी नीरज व उसके साथियों पर परिवार की महिलाओं के गले से चेन व कानों से कुंडल लूटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चीनी नागरिक का महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास