घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट
ग्रेटर नोएडा, 08 जनवरी। ग्रेनो वेस्ट के एक गांव में रहने वाली महिला ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार ने कोविड पाबंदियों में ढील दी, सैलून-पार्लर को आधी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति
महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले चार आरोपी उसे गलत नियत से देखते थे। घर के बाहर निकलने पर अभद्र टिप्पणी करते थे। शुक्रवार को आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला ने मामले की शिकायत ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों पर रोक