गुलाम नबी के योगदान को कांग्रेस नहीं पहचान पाई : सिब्बल

गुलाम नबी के योगदान को कांग्रेस नहीं पहचान पाई : सिब्बल

नई दिल्ली, 26 जनवरी। कांग्रेस लीडर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण दिए जाने के ऐलान के साथ ही कांग्रेस पार्टी की कलह फिर सामने आने लगी है. वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आजाद के बहाने पार्टी पर निशाना साधा है. पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को बधाई देते हुए कहा है कि लगता है कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है.

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कांग्रेस को निशाना बनाया है. उन्होंने लिखा है, ‘गुलाम नबी आजाद को पदम भूषण मिला है. बधाई हो भाईजान. विडंबना यह है कि जब देश सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता दे रहा है, कांग्रेस को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है’. वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी कई बार सिब्बल कांग्रेस आलाकमान को निशाना बना चुके हैं. हालांकि, इस मामले में अब तक पार्टी की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

9 फरवरी को आयोजित होगा सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड एस22 इवेंट

इससे पहले, सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने पद्म भूषण के लिए गुलाम नबी आजाद की आलोचना की. इस मामले पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आजाद को गुलाम बताया. दरअसल, बुद्धदेब भट्टाचार्य के अवॉर्ड वापस करने के फैसले पर टिप्पणी करते जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने सही कदम उठाया, वो आजाद रहना चाहते हैं, गुलाम नहीं.

शशि थरूर ने जताई खुशी

वैसे, कपिल सिब्बल के अलावा कुछ ऐसे कांग्रेस नेता भी हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद को इस सम्मान के लिए बधाई दी है. पार्टी लीडर नेता शशि थरूर ने आजाद को पद्म भूषण दिए जाने का स्वागत किया है. हालांकि गुलाम नबी आजाद की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही पार्टी के कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऐसा होगा घर में लक्ष्मी का वास, याद रखें ये नियम

Related Articles

Back to top button