गाड़ी टकराने के विवाद में दो भाइयों ने दोस्त को छत से फेंका, मौत
गाड़ी टकराने के विवाद में दो भाइयों ने दोस्त को छत से फेंका, मौत
गाजियाबाद, 07 फरवरी। कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी दो भाइयों ने कार टकराने के विवाद में अपने दोस्त को दूसरी मंजिल से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने घर में घुसकर पहले दोस्त की पिटाई की। फिर उसे नीचे फेंक दिया। मृतक के भाई मनोज ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शास्त्रीनगर एम ब्लॉक निवासी अनिल कुमार (43) पुत्र चरण सिंह अपनी पत्नी अंजू देवी, बेटी कृषिका (15), बेटे सिद्धार्थ (10), पिता और भाई मनोज कुमार के साथ रहते थे। अनिल के भाई मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर के पास में रहने वाले हरेंद्र अनिल को अपने साथ ले गया और अपने भाई नरेंद्र के साथ मिलकर उनको शराब पिलाई। घर वापस आते समय अनिल हरेंद्र की कार
चलाने लगा, उसी दौरान घर के पास पार्क की दीवार से कार टकरा गई। जिससे पास में खड़ी कार में भी नुकसान हो गया। इसके बाद हरेंद्र व नरेंद्र का अनिल से झगड़ा हो गया। अनिल भागकर घर आ गए और अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद हरेंद्र और नरेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जिनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी वो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश
लोग भी अनिल के घर पहुंच गए। अनिल के पिता चरण सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने की भी बात कहीं। इसी बीच हरेंद्र और नरेंद्र जबरन घर में घुस गए और अनिल के कमरे में चले गए। वह अनिल को पीटते हुए बाहर लाए और दूसरी मंजिल की छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन अनिल को पास के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने उनका सहयोग नहीं किया। शुक्रवार रात को पुलिस बाद में रिपोर्ट लिखने की बात कहकर गुमराह कर रही थी। साथ ही हत्या के मामले को हादसा होने की तहरीर लिखवाने का दबाव बना रही थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि परिवार एकत्र होकर थाने पहुंचा तब शनिवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने और दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.70 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद