गांजा, शराब बेच रहे पांच लोग गिरफ्तार
गांजा, शराब बेच रहे पांच लोग गिरफ्तार
नोएडा, 04 दिसंबर। थाना दादरी पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले पांच लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज सुनील पुत्र चंद्रपाल को गढ़ी मोहल्ला, जारचा रोड से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम गांजा तथा 1,500 रुपए नगद बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि मोनू, नादिर, नईम तथा अहमद हसन नामक चार शराब तस्करों को थाना दादरी पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है और उनके पास से कुल 80 पव्वा शराब बरामद की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
UPTET पेपर लीक में भाजपा सरकार की साजिश उजागर, मुख्यमंत्री जी बुलडोजर कहाँ है: आराधना मिश्रा मोना