क्यूबा में कार्यरत उत्तर कोरियाई राजनयिक अपना देश छोड़कर नवंबर में दक्षिण कोरिया आए: सियोल..

क्यूबा में कार्यरत उत्तर कोरियाई राजनयिक अपना देश छोड़कर नवंबर में दक्षिण कोरिया आए: सियोल..

सियोल, 16 जुलाई।1 दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने क्यूबा में स्थित उत्तर कोरिया के एक राजनयिक के अपना देश छोड़कर दक्षिण कोरिया आने की खबरों की पुष्टि की है।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने मंगलवार को बताया कि क्यूबा में कार्यरत उत्तर कोरियाई राजनीतिक मामलों के सलाहकार के अपना देश छोड़कर दक्षिण कोरिया आने संबंधी मीडिया रिपोर्ट सही हैं लेकिन उसने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।

दक्षिण कोरिया के ‘चोसुन इल्बो’ समाचार पत्र ने मंगलवार को बताया कि उत्तर कोरियाई राजनयिक री इल क्यू पिछले वर्ष नंवबर में अपने देश से भागकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण कोरिया आ गए थे।

हाल में कई उत्तर कोरियाई राजनयिक अपना देश छोड़कर दक्षिण कोरिया आए हैं।

वर्ष 1950-53 के कोरियाई युद्ध के अंत के बाद से लगभग 34,000 उत्तर कोरियाई लोग आर्थिक कठिनाइयों और राजनीतिक दमन से बचने के लिए दक्षिण कोरिया आए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button