कौशांबी में फ्लैट में लगी आग..
कौशांबी में फ्लैट में लगी आग..
ट्रांस हिंडन, । मंगलवार दोपहर कौशांबी स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। आग फ्रिज के तारों से शुरु हुई जो तेजी से फैल गई। फ्लैट में मौजूद चिकित्सक की बेटी और मेड ने किसी तरह भागकर जान बचाई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर कौशांबी स्थित शिवालिक अपार्टमेंट के सातवें तल पर स्थित डॉ नरेश के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वैशाली और साहिबाबाद से दमकल रवाना की गईं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने देखा की अपार्टमेंट के सातवें तल पर आग लगी थी। सीएफओ ने बताया कि दमकल की टीम ने शीघ्रता से ऊपर जाकर होज लाइन भूतल तक फैलाते हुए फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग पर पूर्णरूप से काबू पाया। इस दौरान आग लगने से घर में रखा सामान कुछ सामान जल गया, फ़्लैट के मालिक का नाम डॉक्टर नरेश डेन है, कोई जनहानि नहीं हुई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान फ्लैट में डॉक्टर की बेटी और मेड मौजूद थी। जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। उन्होंने बताया कि छानबीन में पता चला है कि फ्रिज के तारों से चिंगारी निकलने के बाद आग लगी थी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट