कोविड-19 का केवल एक नया मामला, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
अरुणाचल में कोविड-19 का केवल एक नया मामला, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2021/11/download-2021-11-01T180637.863.jpg)
ईटानगर, 01 नवंबर। अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आया और इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 101 हो गयी है।
अरुणाचल में अब तक इस महामारी के कारण 280 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 55,155 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 54,774 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में बीते 24 घंटे की अवधि में 334 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
10 मरीजों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि, निगरानी हुई तेज